main slideराष्ट्रीय

राजस्थान हो सकता है केरोसीन मुक्त राज्य-जैन

 

बीकानेर। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरुप कार्य चल रहा है और विभाग चौकन्ना है और इसी वर्ष में केरोसीन मुक्त राज्य पर विचार चल रहा है।

श्री जैन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य के लगभग सभी जिले केरोसीन मुक्त हो गए हैं सिर्फ बांसवाड़ा जिले में केरोसीन की आपूर्ति की जा रही है वह भी जल्द ही केरोसीन मुक्त होकर पूरा प्रदेश केरोसीनमुक्त हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि वन-नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत आधार सीडिंग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस योजना के तहत 20 हजार से ज्यादा जिन राशन कार्ड में आधार सीडिंग बाकी है ऐसे आठ जिलों में विशेष अभियान चलाकर आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

श्री जैन ने यह भी बताया कि राज्य मेें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें भी दिसम्बर-2020 महीने का गेहूं वितरण किया जाएगा।

गेहूं लेने के वक्त जन आधार, ईआईडी एवं वोटर कार्ड में से कोई एक दस्तावेज अपने साथ ले जाना जरुरी होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button