अस्पताल के गेट पर चाय बिस्किट व मास्क बाटें

नई दिल्ली। प्रोग्रेसिव ईस्ट दिल्ली सिटीजन काउंसलिंग के तत्वाधान में संस्था द्वारा अस्पताल के गेट नंबर 2 पर मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों को खुले में ओपीडी को दिखाने आने वालों को चाय बिस्किट तथा मास्क का वितरण किया गया तथा उनकी सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र सरकार में अपील कि उनके लिए शेड एवं बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था की जाए। क्योंकि खुले में कुर्सी डालने से धूंध एवं ठंड से मरीजों का बचाव नहीं हो पाता वहाँ उनके लिए एक कक्ष की आवश्यकता है जहाँ उनका ठंड से बचाव हो ! उनकी सुरक्षा आवश्यक है इस मौके पर संस्था प्रधान पूजा भान उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता महासचिव केपी शर्मा सचिव एल एम रावत विजय कुमार कोषाध्यक्ष प्रवेश भान सह कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा प्रचार सचिव घनश्याम शर्मा एवं समाजसेवी कमल किशोर वर्मा राजकुमार कौशलजी लक्ष्मण सिंग रावत एवं रमेश चंद्र नें इस मौके पर मौजूद रहकर सामान वितरित कराया। संस्था के प्रतिनिधियों ने संस्था की ओर सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी।