main slideअंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान भी पहुंचा कोरोना वायरस का खतरनाक स्ट्रेन

पाकिस्तान ने ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये प्रकार के पहले मामले की मंगलवार को पुष्टि की। ब्रिटेन से लौटे तीन यात्रियों के नमूनों की जांच में तेजी से फैलने वाले इस वायरस स्ट्रेन के होने का पता चला। सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जीनोटाइपिंग के लिए 12 लोगों के नमूने लिये गये थे जिनमें से छह में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

उसने एक ट्वीट में कहा, ब्रिटेन से लौटे तीन लोगों के नमूने जीनोटाइपिंग के पहले चरण में ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से 95 प्रतिशत मेल खाते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रांतीय सरकार इन संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है और ऐसे लोगों को पृथकवास में भेजा जा रहा है। पाकिस्तान ने चार जनवरी तक ब्रिटेन से उड़ानों के परिचालन पर पाबंदी लगा रखी है।

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक 4.5 लाख केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 4.25 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 9992 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए शुरुआत में पाकिस्तान ने कई ठोस कदम उठाए थे। हालांकि, जिसका असर बाद में देखने को भी मिला था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button