प्रमुख ख़बरें
कुछ हैं 2000 साल पुरानी, US ने मोदी को लौटाईं भारत से चोरी हुई 660 करोड़ की मूर्तियां
वॉशिंगटन.अफगानिस्तान से दोस्ती, कतर से 23 भारतीयों की रिहाई और स्विट्जरलैंड सरकार से ब्लैकमनी वापस लाने का वादा लेने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात अमेरिका पहुंच गए। जैसे ही मोदी प्लेन से उतरे, सपोर्टर्स ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। मोदी ने सबसे पहले भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद व्हाइट हाउस से भी बड़े ब्लेयर हाउस पहुंचे। यहां अमेरिका ने देवी-देवताओं की शताब्दियों पुरानी वे मूर्तियां मोदी को सौंपीं जो कभी भारत से चुराकर विदेशों में बेची गई थीं। इनकी कुल कीमत 660 करोड़ बताई जा रही है। मोदी आज ही ओबामा से भी मिलेंगे और यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल में स्पीच देंगे। बुधवार को यूएस कांग्रेस को ऐड्रेस करेंगे। मोदी का यह चौथा अमेरिकी दौरा…
– मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं। दो दिन वे यूएस में रहेंगे। ये उनका चौथा अमेरिका दौरा है।
– इससे पहले मोदी सितंबर 2014, सितंबर 2015 और मार्च 2016 में अमेरिका जा चुके हैं।
– पहली बार वे अमेरिका की स्टेट विजिट पर हैं।
– ब्लेयर हाउस में हुए एक प्रोग्राम में अमेरिका ने 200 ज्यादा मूर्तियां भारत को लौटाईं। ये मूर्तियां चोरी होकर विदेश में बेच दी गई थीं।
– अमेरिका द्वारा लौटाई गई मूर्तियों की कुल कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर(660 करोड़ रुपए) है।
– मोदी ने इस मौके पर कहा, ”कुल लोगों के लिए ये केवल पैसों की बात हो सकती है। लेकिन यूएस के लिए ये उससे कहीं ज्यादा है। ये हमारे कल्चर और हैरिटेज का हिस्सी है।”
– मोदी ने इस मौके पर कहा, ”कुल लोगों के लिए ये केवल पैसों की बात हो सकती है। लेकिन यूएस के लिए ये उससे कहीं ज्यादा है। ये हमारे कल्चर और हैरिटेज का हिस्सी है।”
– इनमें देवी-देवताओं की कुछ मूर्तियां ब्रॉन्ज और टेरा-कोटा की हैं। कुछ ऐसे स्टैचू भी हैं जो 2 हजार साल से ज्यादा पुराने हैं।
– इन मूर्तियों को भारत के प्राचीन और फेमस धार्मिक स्थानों से चुराया गया था।
– इनमें चेन्नई के सिवन मंदिर से चुराई गई संत मानिकविच्वकर की मूर्ति भी है। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ है।
– इन मूर्तियों को भारत के प्राचीन और फेमस धार्मिक स्थानों से चुराया गया था।
– इनमें चेन्नई के सिवन मंदिर से चुराई गई संत मानिकविच्वकर की मूर्ति भी है। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ है।
मोदी के दौरे के हाईलाइट्स…
03:54 AM:मोदी ने वॉशिंगटन के ब्लेयर हाउस में अमेरिकी थिंक टैंक्स के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ इंटरैक्ट किया।
03:44 AM: मोदी ने कहा- “ये वो खजाना है जिसका लुत्फ पूरी दुनिया उठा सकती है। ब्रॉन्ज एज के वक्त की भगवान गणेश और बाहुबली की मूर्ति इसमें शामिल है।”
03:54 AM:पीएम ने कहा- “मैं आभारी हूं यूएस गवर्नमेंट का जिसने भारत के हेरिटेज के प्रति सेंसिटिविटी दिखाई। इससे भारत की जनता में आपके प्रति सम्मान का भाव पैदा होगा।”
03:26 AM: मोदी ने कहा- “हम प्रेसिडेंट ओबामा के आभारी हैं जिन्होंने भारत की कल्चरल हेरिटेज को और भी मजबूत करने वाली मूर्तियां हमें लौटाने का फैसला किया है। भारत के लोग पुरातन सभ्यताओं के प्रति आकर्षित रहते हैं। भारत में आपको 5000 साल पुराने कस्बे भी मिल जाएंगे।”
03:14 AM:यूएस अटॉर्नी जनरल के साथ भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाली मूर्तियां लौटाने का प्रोग्राम शुरू।
02:36 AM:मोदी अर्लिंगटन सेमेट्री पहुंचे। उन्होंने यहां स्पेस शटल कोलम्बिया मेमोरियल की सेरेमनी में हिस्सा लिया। वे भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला के परिवार से मिले, जिनकी स्पेस शटल हादसे में मौत हुई थी। वहीं, सुनीता विलियम्स के परिवार से भी मुलाकात की।
02:17 AM:मोदी ने ट्वीट कर बताया कि कतर के अमीर ने रमजान के पाक महीने की शुरुआत के साथ ही 23 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है जो जल्द ही भारत लौट जाएंगे।
12:48 AM: मोदी ने वॉशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एड्र्यूज में सपोर्टर्स से मुलाकात की। सपोर्टर्स ने यहां ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
12:35 AM:भारत में अमेरिका के एम्बेसडर रिचर्ड वर्मा और साउथ एंड सेंट्रल एशिया मामलों के उप विदेश मंत्री निशा बिस्वाल ने मोदी को रिसीव किया।
12:30 AM: मोदी अमेरिका पहुंचे। यह पांच देशों के उनके दौरे का चौथा पड़ाव है। वे ओबामा से मुलाकात करेंगे। यूएस कांग्रेस को ऐड्रेस करेंगे और एनएसजी पर सपोर्ट मांगेंगे।
डेविड कैमरन, फ्रांस्वा ओलांद और शी जिनपिंग की कैटेगिरी में मोदी…
– नरेंद्र मोदी इस स्टेट विजिट के साथ डेविड कैमरन, फ्रांस्वा ओलांद और शी जिनपिंग जैसे उन नेताओं की कैटेगिरी में आ गए हैं जो ओबामा के मेहमान बने हैं।
– मोदी से पहले शी जिनपिंग सितंबर 2015 में यूएस स्टेट विजिट पर गए थे।
– फरवरी 2014 में फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद भी यूएस स्टेट विजिट पर आए थे।
– इनके अलावा डेविड कैमरन, शिंजो आबे, हू जिंताओ जैसे नेता स्टेट विजिट पर यूएस आ चुके हैं।
मनमोहन सिंह थे ओबामा के पहले मेहमान
– नरेंद्र मोदी शायद आखिरी स्टेड हेड हैं जो प्रेसिडेंट ओबामा के मेहमान बनेंगे।
– 2009 में ओबामा पहली बार यूएस प्रेसिडेंट बने थे। वे 2013 में दोबारा प्रेसिडेंट बने। जनवरी 2017 में उनका टर्म पूरा हो रहा है।
– ओबामा के प्रेसिडेंट बनने के बाद यूएस की स्टेट विजिट पर जाने वाले पहले नेता मनमोहन सिंह थे।
– मनमोहन नवंबर 2009 में यूएस स्टेट विजिट पर गए थे।
– 2009 में ओबामा पहली बार यूएस प्रेसिडेंट बने थे। वे 2013 में दोबारा प्रेसिडेंट बने। जनवरी 2017 में उनका टर्म पूरा हो रहा है।
– ओबामा के प्रेसिडेंट बनने के बाद यूएस की स्टेट विजिट पर जाने वाले पहले नेता मनमोहन सिंह थे।
– मनमोहन नवंबर 2009 में यूएस स्टेट विजिट पर गए थे।
क्या है मोदी का यूएस में प्रोग्राम
– आज मोदी व्हाइट हाउस में ओबामा से मुलाकात करेंगे।
– पहले डेलिगेशन लेवल पर फिर वन-टू-वन होगी बात।
– इसके बाद दोनों नेता ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को ब्रीफ करेंगे।
– प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लंच पर मोदी यूएस लीडर्स के गेस्ट होंगे।
– पहले डेलिगेशन लेवल पर फिर वन-टू-वन होगी बात।
– इसके बाद दोनों नेता ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को ब्रीफ करेंगे।
– प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लंच पर मोदी यूएस लीडर्स के गेस्ट होंगे।
– शाम को अमेरिका के टॉप कॉरपोरेट लीडर्स से मिलेंगे।
– इस डेलिगेशन में अमेजन सीईओ जेफ बेजोस भी हैं।
– यहां मोदी का फोकस अमेरिका से एफडीआई लाने पर होगा।
– मोदी 40th यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल को ऐड्रेस करेंगे।
– मोदी का एक कल्चरल इवेंट में भी जाने का प्रोग्राम है।
– इस डेलिगेशन में अमेजन सीईओ जेफ बेजोस भी हैं।
– यहां मोदी का फोकस अमेरिका से एफडीआई लाने पर होगा।
– मोदी 40th यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल को ऐड्रेस करेंगे।
– मोदी का एक कल्चरल इवेंट में भी जाने का प्रोग्राम है।
बुधवार को करेंगे यूएस कांग्रेस को ऐड्रेस
– यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को ऐड्रेस करेंगे
– 8 जून की दोपहर मोदी वॉशिंगटन से मेक्सिको सिटी के लिए निकलेंगे।
– 8 जून की दोपहर मोदी वॉशिंगटन से मेक्सिको सिटी के लिए निकलेंगे।
कौन-कौन से एग्रीमेंट होंगे?
– डिफेंस, सिक्युरिटी, एनर्जी जैसे सेक्टर में हुए डेवलपमेंट्स का रिव्यू।
– डिफेंस सेक्टर और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर एग्रीमेंट होंगे।
– अमेरिकी कंपनियों के CEOs से मुलाकात करेंगे।
– डिफेंस सेक्टर और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर एग्रीमेंट होंगे।
– अमेरिकी कंपनियों के CEOs से मुलाकात करेंगे।