अंतराष्ट्रीय

बाइडन के बाद कमला हैरिस ने भी लगवाया ‘मॉडर्ना’ का टीका

वाशिंगटन अमेरिका में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कोरोना का टीका लगवाया। कोरोना वैक्सीन ‘मॉडर्ना’ की पहली खुराक लेने से पहले उन्होंने नर्स से कहा कि मैं तैयार हूं तुम टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू करो। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि वाह यह तो बहुत आसान था।

हैरिस से पहले राष्ट्रपति बाइडन ने भी लाइव टीवी पर कोरोना का टीका लगवाया था। इस दौरान बाइडन ने कहा था कि वो अमेरिका के नागरिकों को बताना चाहते हैं कि ये वैक्सीन उनके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

टीकाकरण से पहले हैरिस से एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या आप अल्पसंख्यक समुदाय में भय और अविश्वास को खत्म करने के लिए सबसे पहले वैक्सीन लेना चाहेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां जरूर क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि आज मैं अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में ही हूं और हमारे पास पेट्रीसिया जैसी शानदार नर्स है तो चिंता किस बात की।
हमारे पास देश भर में इस तरह के अस्पताल और चिकित्सा केंद्र हैं जो समुदाय को समझने वाले लोगों द्वारा संचालित हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को भरोसा देते हुए कहा कि आप बिना भय के कोरोना की वैक्सीन लें। उन्होंने अपने पति की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पति भी मंगलवार को वैक्सीन लेंगे।

बता दें कि कि कमला हैरिस ने चुनावी अभियान के दौरान कोरोना वैक्सीन पर बोलते हुए कहा था कि अगर पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल्स, अगर डॉक्टर फौसी या दूसरे डॉक्टर हमसे कहेंगे कि ये हमें लेनी चाहिए, तो सबसे पहले वैक्सीन मैं लूंगी लेकिन अगर डोनाल्ड ट्रम्प वैक्सीन लेने के लिए कहेंगे तो मैं इसे नहीं लूंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button