main slideअंतराष्ट्रीय

विदेशी नागिरकों का प्रवेश बंद करेगा जापान

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के कारण जापान सोमवार से विदेश से आने वाले नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगा। क्योदो न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी।

शुक्रवार को जापान में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया था। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जापान के नागरिकों को अन्य देशों के प्रस्थान से 72 घंटे पहले कोविड-19 के नेगेटिव नतीजे दिखाने होंगे। जापान पहुंचने पर यात्रियों का एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

सरकार ने बताया कि थाईलैंड, वियतनाम, दक्षिण कोरिया और ताइवान के व्यापारी और विद्यार्थियों के जापान आने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने सोमवार से नए वीजा जारी करने पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button