main slideअंतराष्ट्रीय

देशवासियों को जनवरी में मिलेगी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन

ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी के संयोजन में दवा  कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन ब्रिटेन के लोगों को जनवरी से  मिलने लगेगी। संडे टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में ऑक्सफोड वैक्सीन की आपूर्ति जनवरी से शुरू  कर दी जायेगी। सरकार की मंशा है कि एक पखवाड़े के भीतर 20 लोगों को  ऑक्सफोर्ड अथवा फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक दिलवा दी जाये। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को ब्रिटिश नियामकों की  मंजूरी की प्रतीक्षा है , जो संभवत: सोमवार को मिल सकती है। मंजूरी मिलने  के बाद संभवत: जनवरी के दूसरे सप्ताह तक प्रमुख स्थानों पर टीकाकरण केंद्र  खोल दिये जायेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर वैक्सीन की तुलना में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को  संग्रहित करना आसान है और यह कम खर्चीला भी है। इसलिए माना जा सकता है कि  दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को इससे अधिक फायदा होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button