main slideदिल्ली
ऑटो मीटर जांच शुरू करने को लिखा पत्र
नई दिल्ली। ऑटो किराये संबंधी अधिसूचना के दोबारा जारी होने के बाद ऑटो मीटर पास कराने की प्रक्रिया को लेकर परिवहन विभाग भी तेजी से जुट गया है। विभाग द्वारा नाप-तौल विभाग को ऑटो मीटर जांच जल्द शुरू करने की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है।
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा कि पिछले कई महीनों से मीटर पास करने की प्रक्रिया अटकी हुई थी। इसके बिना ऑटो फिटनेस नहीं हो सकती है। अब विभाग ने ऑटो किराये के संबंध में दोबारा अधिसूचना भी जारी कर दी है। दिल्ली में 90 हजार से ज्यादा ऑटो का परिचालन होता है। उम्मीद है कि जल्द ऑटो चालकों की मीटर पास कराने संबंधी समस्या अब दूर होगी।