main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री शहरी परिवहन योजना की भी शुरुआत हो:- नारायण यादव

 

 

बिहार शरीफ। समाजसेवी व बिहार शरीफ नगर निगम के पार्षद नारायण यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग कि हैं कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की तरह ही मुख्यमंत्री शहरी परिवहन योजना की शुरुआत की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजें पत्र में कहा है कि सूबे की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बेरोजगारों को वाहन मुहैया करवा रही है। साथ ही साथ इस योजना के लाभुकों को एक लाख रुपए की अनुदान भी दे रही है। इस योजना का बहुत ही बेहतर सकारात्मक प्रभाव ग्रामीण बेरोजगारों के बीच देखने को मिल रही है। श्री यादव ने कहा है कि अच्छा होता, यदि उसी प्रकार की योजना शहरी बेरोजगारों के बीच चलाई जाती। शहरों में भी बेरोजगारों की समस्या सुरसा की मुंह की तरह विकराल है। ऐसे में यदि मुख्यमंत्री शहरी परिवहन योजन को शहरों में भी लागू कर बेरोजगारों की मदद की पहल की जाए, तो शहरी बेरोजगारों को राहत मिलेगी।उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार करने किया जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button