उत्तर प्रदेश

पांच दिवसो में सीखी गई बातों, नॉलेज को बच्चों के साथ जाकर साझा !

बांदा -: (अव्यक्त राम तिवारी) -: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांदा के सभागार में एकीकृत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन प्राचार्य श्री अव्यक्त राम तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया, उक्त पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 29 जुलाई 2025 को प्रारंभ किया गया था। जनपद के समस्त 1359 प्राथमिक एवं कंपोजिट प्राथमिक विद्यालयों में से एक- एक शिक्षक का प्रशिक्षण होना सुनिश्चित है, जिसमें से प्रथम बैच में 156 शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिवस में प्राथमिक शिक्षा के परिपेक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा डॉ0 अरुण कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात् कला एवं संगीत एकीकृत शिक्षण डॉ0 अवध नारायण द्वारा प्रस्तुत किया गया, नेतृत्व क्षमता संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता श्री अनिल कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल का प्रशिक्षण श्री प्रतीक कुमार वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया|

द्वितीय दिवस में निपुण भारत मिशन के बारे में अरुण कुमार द्वारा प्रकाश डाला गया हिंदी भाषा शिक्षण श्री संदीप कुमार द्वारा नैतिक शिक्षा एवं मूल्य बोध कु0 आरती तिवारी तथा शिक्षण योजना व पाठ योजना का निर्माण बेहतर ढंग से कैसे किया जाये डॉ0 रवि कुमार चौरसिया द्वारा प्रस्तुत किया गया. तृतीय दिवस में एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ पुस्तकों का उन्मुखीकरण अरुण कुमार तथा गणित शिक्षण में नवाचार रवि कुमार चौरसिया द्वारा बच्चों के लिए जीवन कौशल का विकास श्रीमती मधुमिता गुप्ता, आकलन एवं समग्र प्रगति प्रपत्र पर वृहद चर्चा श्री रमेश कुमार यादव, चतुर्थ दिवस में समावेशी शिक्षण पर डॉ0 वीरेंद्र कुमार रत्नाकर ने प्रकाश डाला।

अनुभवात्मक शिक्षण एवं पुस्तकालय का प्रयोग डॉ0 अवध नारायण, अंग्रेजी शिक्षण की जटिलता पर श्री अम्ब्रीष साहू तथा नवाचारी शिक्षण विधियां एवं शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग कु0 आरती तिवारी कक्षा-कक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन श्री अनिल कुमार सिंह, अंतिम दिवस पर पर्यावरण शिक्षा शिक्षण कु0 आरती तिवारी, सुरक्षा एवं संरक्षा आज की आवश्यकता पर जागरूकता के लिए श्री रमेश कुमार यादव शिक्षण योजना का निर्माण की प्रक्रिया श्री अनिल कुमार सिंह जी द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न विषयों की सामग्री को गतिविधियों के द्वारा पूर्ण कराया गया।आज के कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में समस्त शिक्षकों को कार्य के प्रति उत्साहित करते हुए कहा की इन पांच दिवसो में सीखी गई बातों, नॉलेज को बच्चों के साथ जाकर साझा करें और विद्यालय के उन्नयन में उनका प्रयोग करें ताकि हमारी शिक्षा का स्तर निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ता रहे और जनपद की शिक्षा निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button