उत्तर प्रदेश
बीएससी गृह विज्ञान अंतिम वर्ष में अलका रानी प्रजापति ने मारी बाज़ी, 72.20% अंकों के साथ किया प्रथम स्थान प्राप्त !

विचार सूचक -: ( नहटौर)-: नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन की होनहार छात्रा अलका रानी ने बीएससी गृह विज्ञान अंतिम वर्ष की परीक्षा में 72.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। अलका की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया, बल्कि संस्थान का नाम भी रोशन किया है। छात्रा अलका रानी प्रजापति कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव मखबाड़ा उर्फ सभाचंदपुर निवासी राधेश्याम प्रजापति की पुत्री है।
वहीं आंचल ने द्वितीय स्थान और सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई। छात्राओं की इस उल्लेखनीय सफलता पर कॉलेज में खुशी का माहौल है। संस्थान के प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल तथा प्राचार्या डॉ. नीलाक्षी ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है, जो अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।