main slide

घर-घर पौधा, हर घर पौधा हमारा संकल्प :- बोहरा एक घर एक पौधा अभियान में जूना किराडू मार्ग मोहल्ले में हुआ पौधारोपण !

बाड़मेर-: ( राजस्थान )-: एक घर एक पौधा अभियान के तहत के जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से रविवार को जूना किराडू मार्ग वार्ड संख्या-10 में संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन व भामाशाह रमेश बोहरा मणिधारी ग्वार गम की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां पौधारोपण कर पौधों को ट्री-गार्ड लगाए गए। संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम में जूना किराडू  मार्ग वार्ड संख्या-10 में  घरों के आगे अलग-अलग किस्म के पौधे लगाएं गए। जहां पौधारोपण बाद सुरक्षा को लेकर पौधों पर ट्री-गार्ड लगाएं गए। अमन ने बताया कि थार नगरी, बाड़मेर हर घर के आगे पौधा हमारा संकल्प है।           जिसको लेकर लगातार डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन, बाबुलाल बोहरा, रतनलाल बोहरा, भामाशाह रमेश बोहरा, सुरेश जैन, गौतम छाजेड़, गौतम भंसाली, बाबुलाल बोहरा, गौतम जैन, गौतम बोहरा पटवारी, लीला छाजेड़ सहित कार्यकर्ता व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button