उत्तर प्रदेश
सेवानिवृत्त होमगार्ड चेतराम सिंह को को उपहार भेंट कर दी भावभीनी विदाई
विचार सूचक -: ( नहटौर) -: होमगार्ड चेतराम सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त होमगार्ड को थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों व होमगार्डों ने फूल मालाओं से लादकर उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी। प्राप्त समाचार के अनुसार होमगार्ड चेतराम सिंह नहटौर थाने में 14 वी होमगार्ड कंपनी से होमगार्ड के पद पर तैनात थे। उनका कार्यकाल पूरा होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिसकर्मियों व होमगाडों ने फूल मालाओं से लादकर, शॉल ओढ़ाकर व विभिन्न उपहार भेंट कर सेवानिवृत चेतराम सिंह को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धीरज नागर ने कहा कि चेतराम सिंह का कार्यकाल उत्तम रहा है।
उन्होंने अपने कार्य काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करते हुए हमेशा अपने दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वाहन किया है। होमगार्ड साथी द्वारा अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किए गए कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी अच्छा साथ मिलता रहा है। इस अवसर पर होमगार्ड सीसी वीरेश पाल, अवेंद्र, पीसी मौ सलीम,रविन्द्र त्यागी,सहित कुमार,नकुल,वरुण, करण, हरिराज,अनिल कुमार,मौ सरताज,मुकेश कुमार, हुकम सिंह सहित होमगार्ड व पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।