शामली के कारोबारी ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकातः- भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, सीएम ने दिया आश्वासन

शामली (विचार सूचक शोभित वालिया मान्यता प्राप्त पत्रकार)– शामली के कारोबारी चेतन मुंजाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने स्कूल तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाया।
मुंजाल ने बताया कि कुछ भूमाफिया स्कूल के रास्ते पर अवैध कब्जा कर गैरकाननी प्लाटिंग कर रहे हैं। इससे स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई का निवेदन किया।
देशभर के 175 कलाकारों की अद्भुत प्रदर्शनी, हजारों दर्शकों की सराहना से कलाकारों की हुई हौसला अफजाई
इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान मुंजाल के साथ वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण गोयल और सचिन गर्ग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।