uncategrized
व्यापार बंधु की बैठक 25 को !
मैनपुरी -: उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर ने बताया कि व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में दि. 25 जुलाई को अपरान्ह 05 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उन्होने समिति के सदस्यों, सम्बन्धित अधिकारियों से अद्यावधिक सूचनाओं सहित बैठक में समय से प्रतिभाग करने को कहा है।