राज्य

विद्युत विभाग ने मेगा कैम्प का किया आयोजन !

गोसाईगंज-: अयोध्या गोसाईगंज कस्बे के पानी टँकी पर विद्युत विभाग ने मेगा कैम्प का आयोजन किया।कैम्प की मॉनिटरिंग एसडीओ अभिषेक कुमार ने किया।जेई विकास पटेल ने बताया कि मेगा कैम्प में एक लाख पच्चीस हजार की वसूली भी हुई।कैम्प में सत्तर उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलो को सुधारा गया और चार उपभोक्ताओं के खराब मीटरों को भी बदला गया। एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना होने पाए इसके लिए समय समय पर अलग अलग जगहों पर कैम्प लगाया जाता है।जिसमे बिलो के भुगतान के साथ त्रुटिपूर्ण बिलो को सुधार भी किया जाता है।मेगा कैम्प का उद्देश्य है कि उपभोक्ता अपने बिलो का भुगतान समय पर करे और विच्छेदन की कार्यवाही से बचे।कैम्प में सभी कर्मी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button