uncategrized

इग्नू ने पाठ्यक्रमों में प्रवेश तिथि 31 तक बढ़ाई !

अयोध्या -: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र के  समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने  बताया कि जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय उन विद्यार्थियों के लिए है जो किसी कारणवश समय पर प्रवेश नहीं ले सके थे। इग्नू द्वारा संचालित यह केंद्र उच्च गुणवत्ता वाली दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रो. सिंह ने सभी इच्छुक विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। इग्नू में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा अध्ययन केंद्र से प्राप्त की जा सकती है।

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के अनुसार  जुलाई 2025 सत्र उन छात्रों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, जो किसी कारणवश जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश नहीं ले पाए थे। अब ऐसे छात्र दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से स्नातक स्तर पर विभिन्न  कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू द्वारा संचालित एग्रीबिज़नेस मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, वित्तीय प्रबंधन, हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट तथा ऑपरेशन मैनेजमेंट जैसे विषयों में परास्नातक प्रबंधन कार्यक्रमों में भी प्रवेश लिया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से ओ.डी.एल. मोड में तथा  लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड में 31 जुलाई 2025 तक प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button