स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी : चौधरी रामसिंह पटेल -रालोद के अवध क्षेत्र अध्यक्ष ने दर्जनों पौधों का किया रोपण

सोहावल -: राष्ट्रीय लोकदल के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने शुक्रवार को बीकापुर विधानसभा के ग्राम पंचायत पिलखंवा (चिरैधापुर) मे युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मे शामिल होकर आम, कटहल, के दर्जनों पौधों का रोपण किया। इस मौके पटेल ने कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे और हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त हो सके पेड़ हवा मे हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं और हमारे प्राकृतिक वायु फिल्टर के रुप मे कार्य करते हैं वृक्ष हम सबको अनेकों प्रकार के फल देते हैं।
हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभ कारी है। बदलते मौसम, बढ़ते तापमान और प्राकृतिक आपदाओं के पीछे वृक्षों की कटाई और कमी बड़ी वजह है। इस लिए हर एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे पर्यावरण स्वच्छ रह सके। वृक्ष हमारे जीवन का अधार है जब तक पृथ्वी पर वृक्ष हैं मनुष्य का जीवन सुरक्षित है। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवी शरन वर्मा, युवा प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, जिला सचिव अजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।