बाढ़ और बारिश से पाकिस्तान में फिर तबाही का आलम(बाढ़ और बारिश )

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 26 जून से लगातार हो रही मूसलधार मानसूनी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। इस बाढ़ और बारिश (बाढ़ और बारिश ) के चलते पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में अब तक कम से कम 116 लोगों की की मौत हो चुकी है। वहीं इस दौरान 253 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी मंगलवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने दी। एनडीएमए की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा से जुड़ी घटनाओं में पांच और लोगों की मौत हुई, जबकि 41 लोग घायल हुए।
पूर्वी पंजाब पाकिस्तान का सबसे प्रभावित इलाका
पाकिस्तान में मृतकों की सबसे अधिक संख्या पूर्वी पंजाब प्रांत में दर्ज की गई है, जहां 44 लोगों की मौत हुई। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में 37 दक्षिणी सिंध में 18 और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 16 लोगों की जान गई। पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर से एक मौत और पांच घायल की सूचना मिली है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान और इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी में कोई जनहानि नहीं हुई।
एनडीएमए ने जारी की चेतावनी
मौसम के लगातार बिगड़ रहे स्वरूप को देखते हुए एनडीएमए ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में और अधिक भारी बारिश और संभावित बाढ़ की आशंका जताई गई है। यह बारिश बृहस्पतिवार तक जारी रहने की संभावना है।