एससीओ बैठक में क्या बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार( विदेश मंत्री )

बीजिंग : चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation, SCO) की बैठक हुई। इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और स्थिरता के संबंधों की वकालत की। पाक विदेश मंत्री ( विदेश मंत्री ) ने कहा कि विवादों और मतभेदों का समाधान संघर्ष और दबाव के बजाय बातचीत और कूटनीति से होता है।
पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र
चीन के तियानजिन शहर में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने संबोधन में डार ने कहा कि पिछले तीन महीनों में दक्षिण एशिया में बेहद परेशान करने वाले घटनाक्रम हुए हैं। एससीओ बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया है। पाकिस्तान अपनी हरकतों से यहां भी बाज नहीं आया है।
जानिए क्या झूठ बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री?
एससीओ बैठक में सफेद झूठ बोलते हुए पाक विदेश मंत्री डार ने कहा, ‘पहलगाम हमले का श्रेय पाकिस्तान को देना यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बिना किसी विश्वसनीय जांच या सत्यापन योग्य सबूत के दो परमाणु सशस्त्र देशों को एक बड़े संघर्ष के कगार पर ला खड़ा कर दिया।’
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने चिनफिंग से की मुलाकात
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ संयुक्त बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच स्थायी दोस्ती को गहरा करने और साझा क्षेत्रीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। डार 10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के उन विदेश मंत्रियों और स्थायी निकाय प्रमुखों में शामिल थे, जिनसे चिनफिंग ने तियानजिन में होने वाली उनकी बैठक से पहले मुलाकात की।
SCO में शामिल हैं ये 10 देश
बता दें कि एससीओ 10 देशों का एक यूरेशियाई सुरक्षा और राजनीतिक समूह है, जिसमें चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं। चीन वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है।