बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप हुए अलग, 7 साल पहले हुई थी दोनों की शादी !

नई दिल्ली -: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को अपने पति और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की है। साइना ने देर रात इंस्टाग्राम पर एक बयान साझा करते हुए कहा कि उन्होंने और कश्यप ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है।
साइना ने अपने पोस्ट में लिखा, जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और राहत चुन रहे हैं। मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे बढ़ते हुए केवल अच्छे की कामना करती हूं। हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।
हालांकि, पारुपल्ली कश्यप की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि साइना और कश्यप की मुलाकात 1997 में एक बैडमिंटन कैंप के दौरान हुई थी। दोनों हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण लेते थे और यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई। कई वर्षों के रिश्ते के बाद दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी कर ली थी।
साइना नेहवाल ने भारत को बैडमिंटन में वैश्विक पहचान दिलाई। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था और 2015 में वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन बनकर भारत की पहली महिला शटलर बनीं। वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वह 2012 लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी भी रहे। बैडमिंटन जगत में यह जोड़ी एक प्रेरणा रही है, और उनके अलग होने की खबर से खेल जगत में हलचल मच गई है। प्रशंसक इस फैसले का सम्मान करते हुए दोनों के बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं।