खेल

दक्षिण अफ्रीका की जिम्बाब्वे पर सबसे बड़ी जीत, बॉश और प्रीटोरियस ने किया बड़ा कारनामा !

बुलावायो -:  दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 328 रनों से हरा दिया है. ये रनों के लिहाज से जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार 315 रनों की थी जब उन्हें श्रीलंका ने 2002 में गॉले में मात दी थी. बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 537 रनों का असंभव लक्ष्य रखा था. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम चौथे दिन 208 रनों पर ही ढेर हो गई. जसकी वजह से उन्हें रिकॉर्ड मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें कॉर्बिन बॉश के पहले दिन शतक के साथ-साथ चौथे दिन पांच विकेट लेना और दूसरी इनिंग में वियान मुल्डर की शतकीय पारी के अलावा पहली इनिंग में 19 वर्षीय लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की शानदार 153 रनों की पारी भी शामिल थी, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के लिए भी चुना गया. इस के साथ वो टेस्ट डेब्यू मैच में ये अवॉर्ड जीतने वाले 8 वें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं. कॉर्बिन बॉश ने मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

वो टेस्ट में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा अपने दूसरे टेस्ट मैच में हि कर दिया. जबकि वियान मुल्डर इस सूची में शामिल होने से उसी मैच में सिर्फ एक विकेट से चूक गए. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 418 रन बना कर घोषित कर दी थी. जबकि जिम्बाब्वे की पहली पारी 251 पर ही सिमट गई थी. दूसरी पारी में अफ्रीका 369 पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन पहली इनिंग की लीड की वजह से उन्होंने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 537 का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 208 रन पर ही ढेर हो गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button