लखनऊ

उत्तर प्रदेश में ओबीसी युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2025-26 शुरू, आवेदन 14 जुलाई तक !

लखनऊ -: उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2025-26 शुरू की है। इस योजना के तहत युवाओं को कंप्यूटर के विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण देकर उनकी रोजगार योग्यता बढ़ाई जाएगी। योजना के लिए इस बार 35 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 तक चलेगी।योजना के तहत कुल 435 संस्थाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 299 संस्थाएं चयनित हुई हैं। इनमें 52 संस्थाएं ‘ओ लेवल’, 43 संस्थाएं ‘सीसीसी’ और 204 संस्थाएं दोनों प्रकार के प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस योजना में उन बेरोजगार युवक-युवतियों को प्राथमिकता मिलेगी जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये या उससे कम हो।
‘ओ लेवल’ कोर्स की अवधि एक वर्ष होती है, जिसमें 15,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है, जबकि ‘सीसीसी’ कोर्स तीन महीने का होता है, जिसमें 3,500 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि सीधे चयनित संस्थाओं को दी जाएगी। अगर कोई लाभार्थी स्वयं शुल्क चुका चुका है तो प्रमाण-पत्र सत्यापन के बाद उसे भी सहायता दी जाएगी।संस्थाओं का चयन निदेशक स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाता है, जबकि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर की समिति करेगी। योजना की नियमावली में 9 अप्रैल 2025 को संशोधन किया गया है, जिससे आवेदन प्रक्रिया और पारदर्शी हुई है।
यह योजना ओबीसी वर्ग के युवाओं को रोजगार के अवसर देने और उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button