main slide

मोहर्रम का त्योहार चन्द्र दर्शन के अनुसार दि. 06 जुलाई को 

मैनपुरी -: (रामजी लाल गोस्वामी ) -: जिला मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को आदेशित करते हुये कहा है कि जनपद में मोहर्रम का त्योहार चन्द्र दर्शन के अनुसार दि. 06 जुलाई को मुख्य पर्व (दसवीं मोहर्रम) तक परम्परागत तरीके से मनाया जाना प्रस्तावित है, इस अवसर पर जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचलों, कस्बों, नगरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया, मोहर्रम का जुलूस निकाला जायेागा, यद्यपि जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सुदृढ है परंतु ऐसे अवसरों पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावी बनाये रखने हेतु आवश्यक है कि प्रशासन, पुलिस द्वारा सतर्कता एवं कड़ी दृष्टि रखी जाये।
                         उन्होने कहा कि उक्त त्यौहारों पर शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु पुलिस प्रबन्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि आवारा पशुओं को स्वच्छन्द विचरण न करने देने के पुख्ता प्रबन्ध किये जायें, शहर में करहल रोड स्थित विवादित चबूतरे पर विशेष पुलिस बल तैनात किया जाये तथा यथास्थिति बनाये रखी जाये, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाये, साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अति सम्बेदनशील, सम्बेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों मंे समुचित पुलिस व्यवस्था की जाये, स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी सतर्क कर दिया जाये।
                             श्री सिंह ने अधिशाषी अधिकारी नगर निकायों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र की नालियांे, सड़कों की विशेष सफाई व्यवस्था, करबला, ईमामबाडों के समीप, प्रमुख स्थानों पर चूना डलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, पानी की अबाधित आपूर्ति कराने हेतु सभी ट्यूबैल ऑपरेटरांे को निर्देशित करें कि वह टंकियों को भरते हुये टंकियों, टैंकरों की ब्लीचिंग से सफाई कर उसमें शुद्ध व स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें साथ ही आवारा पशुओं के स्वच्छन्द विचरण पर भी प्रभावी रोक लगायी जाये, उनके मालिकों को लिखित, मौखिक रूप से कड़े निर्देश निर्गत करते हुये सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की जाये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि मोहर्रम के त्यौहार से पूर्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न आदि का वितरण समय से सुनिश्चित करायें, अधीक्षण अभियंता विद्युत मोहर्रम के त्योहार पर नगर एवं कस्बों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चत करें।
                     उन्होने उप जिला मजिस्ट्रेट से कहा कि त्यौहार रजिस्टर पर वर्णित परम्परा का पालन किया जाये, उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर समस्त कार्यों एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के साथ-साथ पर्याप्त सतर्कता, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्ण उत्तरदायी, ओबर ऑल इंचार्ज होंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button