uncategrized

देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे बीमा कर्मचारी-श्रम संगठनों की 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होने पर बनी रणनीति !

अयोध्या -: बीमा कर्मचारी संघ फैजाबाद डिवीजन की विस्तारित कार्यकारिणी सदस्यों की सभा में बीमा व्यवसाय में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा किए जाने, श्रम कानूनों को श्रम संहिताओ में बदल कर श्रमिकों के हितों के विपरीत लागू करने, बीमा प्रीमियम पर जी एस टी समाप्त करने, रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां करने, आउट सोर्सिंग बंद करने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 26000 रूपये प्रति माह करने, सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण को रोकने तथा सभी को पुरानी पेंशन दिए जाने आदि मांगों को लेकर व्यापक चर्चा हुई।

आल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर श्रम संगठनों की 9 जुलाई 2025 की प्रस्तावित अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने पर रणनीति बनी । इसी के साथ 1 जुलाई 2025 से संगठन का प्लेटिनम जुबली वर्ष समारोह मनाए जाने पर चर्चा हुई तथा प्लेटिनम जुबली वर्ष के स्मृति चिन्ह का अनावरण भी किया गया । सभा की अध्यक्षता आर0 डी0 आनन्द व संचालन सचिव आर0एस0 चतुर्वेदी ने किया ।

उक्त विषय पर फैज़ाबाद मंडल की विभिन्न शाखाओं से आए  30 से ज्यादा साथियों ने अपने विचार साझा किए । प्रमुख रूप से अवधपाल सिंह, जे0पी0 पांडेय, श्रीप्रकाश तिवारी, आशीष भदौरिया, आई0 डी0 पाठक, नितिन शुक्ल, शशांक मौर्य, श्रेयम पांडेय, सी.एम.पांडेय, संगीता गौड़, देवांशु, विभूति वर्मा, बलदेव यादव आदि साथीगण उपस्थित थे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button