uncategrized

साकेत महाविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश आज से !

अयोध्या -: साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में सत्र 2025 – 26 के स्नातक  प्रथम सेमेस्टर – बी०ए० , बी०एस-सी ,बी०कॉम , व बी०सी०ए  में प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ हो रही है । बीएससी बायो ग्रुप का प्रवेश भौतिक विज्ञान विभाग, बी-एससी मैथ वर्ग का प्रवेश गणित विभाग में किया जा रहा है। बी ए प्रथम वर्ष का  प्रवेश प्रथम प्रवेश समिति के द्वारा महाविद्यालय के मुख्य भवन के कमरा नंबर  एक और द्वितीय प्रवेश समिति के द्वारा कक्ष संख्या चार मे किया जाएगा।

बीकॉम का प्रवेश वाणिज्य विभाग में सुनिश्चित किया गया है।  इसके साथ-साथ बी सी ए का प्रवेश बी सी ए विभाग में किया जाएगा।  प्रवेश से संबंधित समस्त सूचना महाविद्यालय के प्रवेश वेबसाइट एवम महाविद्यालय के वेबसाइट पर  प्राप्त कर सकते हैं।  प्रवेश संबंधी सूचना और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट  का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button