अपराध
छोलाछाप डाक्टर ने 10 वर्षीय मासूम की ली जान !
मैनपुरी -: भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप के इंजेक्शन से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर झोलाछाप पर कार्रवाई की मांग की है। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मेरापुर गुजराती निवासी धर्मेंद्र सिंह ने भोगांव पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके 10 वर्षीय पुत्र राजन सिंह को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। वह उसे लेकर भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाबी में डाक्टर रविन्द्र झोलाछाप के पास उपचार के लिए पहुंचा।
यहां उसने उसके पुत्र को एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उसके पुत्र की हालत बिगड़ गई। झोलाछाप ने हालत बिगड़ने पर राजन को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद राजन को मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र सिंह ने अपने पुत्र की मौत का जिम्मेदार झोलाछाप को बताते हुए उसके नाम रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।