main slide

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 385 अंक उछला, निफ्टी 25,160 पर !

मुंबई -:  कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 385 अंकों की उछाल के साथ 82,610.70 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,160.10 पर खुला. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 746 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,188.99 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,003.05 पर बंद हुआ. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एक बड़ी राहत देते हुए नीतिगत रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की, जिसके बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली.

कोचीन शिपयार्ड, बीएसई लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आजाद इंजीनियरिंग, बजाज फाइनेंस एनएसई पर सबसे ज्यादा सक्रिय शेयरों में शामिल रहे. कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एचडीएफसी लाइफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.\ बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की बढ़त हुआ. मीडिया को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की बढ़त हुई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button