main slide

मेयर ने शुद्ध पेयजल बूथों का किया उद्घाटन, राहगीरों को मिलेगी ठंडे पानी से राहत

शाहजहांपुर-: ( फैयाज़ साग़री ) -: महानगर में विभिन्न स्थानों पर शुद्ध पेय जल बूथों की स्थापना नगर निगम के द्वारा की गई जिसका का उद्घाटन मेयर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त विपिन मिश्रा एवं शासकीय अधिवक्ता रवि मिश्रा के सहयोग से किया गया। इस पहल से कचहरी क्षेत्र में आने-जाने वाले राहगीरों, अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को भीषण गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी में यह व्यवस्था किसी वरदान से कम नहीं।

स्थानीय अधिवक्ताओं व राहगीरों ने पानी पीने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह एक जन कल्याकारी काम है इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नगर निगम द्वारा बताया गया कि शहर में कुल चार स्थानों पर पेयजल केंद्र स्थापित करने की योजना है। इससे पहले सुभाष चौराहा स्थित लंगोटी बाबा मंदिर के पास भी इसी प्रकार की सुविधा शुरू की जा चुकी है। कचहरी के पास स्थापित यह केंद्र इस योजना का दूसरा चरण है। नगर निगम का उद्देश्य है कि आने वाले समय में शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि आमजन को गर्मी में शुद्ध और ठंडा पानी आसानी से मिल सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button