लखनऊ

विशेष सचिव कृषि ने 150 के.एल. क्षमता की परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया !

मैनपुरी -: (रामजी लाल गोस्वामी ) -:  में विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार उ.प्र. शासन टी.के. शिबु ने विकास खंड जागीर के ग्राम मेरापुर गुजराती, चन्दरपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित ओवर हेडटैंक के माध्यम से हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ जल योजना, विकास भवन के समीप निर्माणाधीन ऑडिटोरियम, म्यूजियम, बहुद्देशीय हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि पाइप पेयजल के माध्यम से उपलब्ध पानी की गुणवत्ता काफी बेहतर है,

आप सब पीने के लिए इसी पानी का उपयोग करें, गांव में स्थापित हेडपंप के पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है, पानी में फ्लोराइड की मात्रा होने के फलस्वरुप पेट संबंधी समस्याओं के साथ-साथ दांतों की भी समस्या हो सकती है इसलिए सभी लोग अपने-अपने घरों में कनेक्शन लेकर नल के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे जल का प्रयोग करें। उन्होंने मेरापुर गुजराती में रू. 150 लाख की लागत से निर्मित 100 के.एल. क्षमता के ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया साथ ही पूरे गांव का भ्रमण कर नल के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे जल की आपूर्ति के बारे में उपभोक्ताओं से संवाद कर फीडबैक लिया, गांव में डी.पी.आर. के अनुसार 346 उपभोक्ताओं को नल संयोजन स्वीकृत किए जा चुके हैं, मांग के आधार पर अन्य लोगों को भी नल संयोजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक एवं अपरान्ह 04 बजे से 06 बजे तक जलापूर्ति की जा रही है।

उन्होंने कनेक्शन संख्या-15 के उपभोक्ता देवीलाल, 55 के उपभोक्ता संत कुमार, 60 की उपभोक्ता हंसमुखी, कनेक्शन संख्या-79 की उपभोक्ता सरिता, 145 की उपभोक्ता उर्मिला, 210 के उपभोक्ता राहुल से संवाद कर फीडबैक प्राप्त करने पर संत कुमार ने बताया कि उसका कनेक्शन लगाया तो गया था लेकिन जलापूर्ति कभी नहीं हुई, मिस्त्री ने पाइप भी हटाकर रख दिया वहीं हंसमुखी ने बताया कि उसके घर तक पानी काफी कम प्रेशर से पहुंच रहा है, अन्य उपभोक्ताओं ने जलापूर्ति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने नल संयोजन न लेने वाले सिराजुद्दीन, दयाराम से संवाद कर उन्हें नल संयोजन लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उथले हेडपंप का पानी पीने से तमाम प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं, जो पानी नल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता काफी बेहतर है। विशेष सचिव कृषि ने ग्राम पंचायत चंन्दरपुर में 147.53 लाख की लागत से निर्मित 150 के.एल. क्षमता की परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया, परियोजना से ग्राम नगला मुकुंद, नगला गिरन्द सहित 04 ग्रामों में जिलापूर्ति की जा रही है।

श्री शिबु ने नगला मुकुंद, नगला गिरन्द का स्थलीय निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से संवाद कर जलापूर्ति के बारे में फीडबैक प्राप्त करते हुए सभी से ओवरहेड टैंक के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे जल का ही प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम से कहा कि ऐसे लोग जो नल संयोजन नहीं ले रहे हैं, उन्हें संभ्रंात व्यक्तियों, स्वास्थ्य विभाग के दंत, अन्य चिकित्सकों के माध्यम से हेडपंप के पानी के प्रयोग के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नल संयोजन लेने के लिए जागरूक करायें।

शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी ने रु. 2461.61 लाख की लागत से निर्माणाधीन बहुद्देशीय हॉल, प्रेक्षागृह, सांस्कृतिक केंद्र एवं रू. 38 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन संग्राहलय के कार्य का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए सी.एन.डी.एस. उ.प्र. जल निगम फर्रूखाबाद के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, मौके पर कार्यदायी संस्था का कोई न कोई अभियंता उपस्थित रहकर अपनी देख-रेख में कार्य करायें, प्रयोग में लायी जाने वाली ईंटों, सीमेंट, बालू-सरिया में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाये।

उन्होने प्रेक्षागृह, बहुद्देशीय हॉल के निरीक्षण के दौरान पाया कि अनुबन्ध लागत् के सापेक्ष कार्यदायी संस्था को रू. 10 करोड़ अवमुक्त किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष अब तक रू. 06 करोड़ की धनराशि व्यय कर उपभोग प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है, प्रस्तावित कार्य मुख्य भवन, ऑडिटोरियम एवं बहुद्देशीय हॉल का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत 800 क्षमता का ऑडिटोरियम, साउण्ड सिस्टम, स्टेज लइटिंग, कर्टेन, स्टेप लाइटिंग, कार्पेट फ्लोरिंग, स्टेज पर बुडिंग फ्लोरिंग, जलापूर्ति, विद्युतीकरण एवं बहुद्देशीय हॉल सम्मिलित है, अब तक 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है,

कार्यदायी संस्था के अभियंता ने बताया कि उक्त कार्य 15 मार्च 2024 को प्रारंभ हुआ है और यह कार्य मार्च 2026 को पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गयी है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, अधिशासी अभियंता जल निगम अंकित यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, अधिशाषी अभियंता आर.ई.डी., कार्यदायी संस्था के अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button