main slide

लखनऊ में शांति भंग करने वाले पांच अराजकतत्व गिरफ्तार, पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी भी पकड़ा गया !

लखनऊ -:  राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराध और अराजकता के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है। बीते शुक्रवार को दक्षिणी और पश्चिमी जोन की पुलिस टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में गांवों में आपसी विवाद कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं ठाकुरगंज थाना पुलिस ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया।

सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में बाकनखेड़ा और बरौना गांवों में लगातार उत्पात की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं। दिन में पुलिस को जानकारी मिली कि बाकनखेड़ा गांव में कुछ लोग विवाद कर रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा और उनकी टीम मौके पर पहुंची। वहां देखा गया कि पहले से दर्ज मुकदमे के आरोपितों के घर के पास एक बार फिर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था।

पुलिस ने बल प्रयोग कर दो व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुखई (40 वर्ष) और उसके बेटे केशन (18 वर्ष) के रूप में हुई, जो उसी गांव के निवासी हैं।

दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत भेजा गया।इसी दिन दोपहर में उपनिरीक्षक आशीष शर्मा को सूचना मिली कि प्लासियो चौराहे के पास एक व्यक्ति पार्किंग को लेकर विवाद कर रहा है और बात बढ़ती जा रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि आरोपी त्रियंबकेश्वर पाठक (31 वर्ष), निवासी गोरखपुर, वर्तमान में लखनऊ के एकतानगर कॉलोनी में रह रहा था, वह तेज आवाज़ में चिल्ला रहा था और लड़ाई पर आमादा था। पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना और लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

इसे देखते हुए पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।शाम को एक और सूचना मिली कि बरौना गांव में भी दो पक्षों में मारपीट की स्थिति बन गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विशाल कुमार (20 वर्ष) और विवेक कुमार (18 वर्ष), दोनों निवासी बरौना, को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। यहां भी पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रण में लेनी पड़ी। इन अभियुक्तों पर धारा 115(2), 352 और 351(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।इन तीनों घटनाओं में पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप कर किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है और संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी ओर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 18 मई को एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था। मोहम्मद शाहिद उर्फ राजा नामक पत्रकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सफेद रंग की फार्च्यूनर गाड़ी सवारों से ओवरटेक को लेकर कहासुनी हुई और फिर उन पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विशेष टीमों का गठन किया था। निरंतर प्रयासों के बाद शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली और अभियुक्त सुरेश कुमार (35 वर्ष), निवासी लाला बाग, ठाकुरगंज को मुखबिर की सूचना पर बंधा रोड के पास स्थित गूंगा-बहरा स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश यादव, उपनिरीक्षक मनुज कुमार, कांस्टेबल बृजेश यादव, दीप नारायण और शिवम सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button