uncategrized
गोविंदगंज में चोरो ने उड़ाया लाखों का माल, व्यापारियों में आक्रोश , चोर की फोटो और चोरी करते हुए वीडियो होने के बाद भी पुलिस चोरों को अब तक नहीं पकड़ पाई

शाहजहांपुर -: ( फैयाज़ उद्दीन साग़री)-: गोविंद गंज के व्यापारियों ने राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष/जिला अध्यक्ष को साथ लेकर पुलिस कप्तान का किया घेराव किया। 17 तारीख को गोविन्द गंज के गुरुशरण सिंह की मोंगा कलेक्शन और सरदार प्रेम सिंह नरूला की डियुक की दुकान पर चोरों ने हजारों रुपए के कीमती कपड़े चुरा लिए।
इसकी सूचना थाना सदर बाजार में दी गई और 18 तारीख को मुकदमा दर्ज हुआ अभी तक कोई ठोस कार्यवाही ना होने पर व्यापारियों ने इसकी सूचना बीजेपी नेता /जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के किशोर कुमार गुप्ता को दी फिर गोविन्द गंज के हर दुकान से 1 व्यापारी पुलिस अधीक्षक से किशोर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मिला और किशोर कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि चोर का फोटो है और चोरी करते हुए वीडियो भी दिए।
व्यापारी नेता बताया सारे सबूत मौजूद है फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही है और चोर को पकड़ा नहीं गया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी थाना सदर बाजार को आदेश दिया कि फौरन सबूत देख कर कार्यवाही करे और चोर और उसके गैंग को पकड़ कर मॉल जब्त करे और पिकेट पर कौन सा सिपाई था ये बताए इस पर कार्यवाही होगी। इस अवसर पर गोविन्द गंज के प्रेम सिंह नरूला, राज गारमेंट के सोनू गुरु शरण सिंह, जितेंद्र सिंह मोंगा, अनिकेत गुप्ता, परमजीत सिंह, राजा मोंगा, गगन दीप सिंह मोंगा, राम चंद्र, हर्ष, सोनू अरोरा, नरेंद्र मिड्ढा, प्रेम नरेश, लैविश होरा, अमर दीप सिंह, राजीव सिंह, प्रभुईट सिंग अंकित गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।