उत्तर प्रदेश

परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन ,सामाजिक एवं जीवन कौशल विकसित करने में उपयोगी सिद्ध होगा समर कैंप : डीएम 

शाहजहांपुर -: (फैयाज उद्दीन साग़री)-:  बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन कौशल के विकास के उद्देश्य से जनपद शाहजहांपुर के समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा संविलयन विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकास क्षेत्र पुवायां स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवां में फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समर कैंप की यह पहल बच्चों को प्राकृतिक परिवेश में सीखने और आत्मविकास का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान से इतर भी बहुत कुछ है, जिसे जानना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। समर कैंप के माध्यम से बच्चे सामाजिक समझ, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता एवं जीवन कौशल जैसे जरूरी तत्वों को व्यवहारिक रूप से सीख सकेंगे।
                     जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से समर कैंप आयोजन का निर्देश प्राप्त हुआ है, किंतु उन्होंने अप्रैल माह में ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस दिशा में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य की चुनौतियों और तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया को अपनाने के लिए बच्चों को अभी से तैयार करना आवश्यक है। उद्घाटन समारोह के दौरान समर कैंप का पोस्टर एवं गणितीय खेलों की पुस्तिका “कमाल का कैंप” का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि समर कैंप में प्रत्येक दिन भगवद्गीता के श्लोक का वाचन कराया जाएगा, जिससे बच्चों में कर्तव्य और अधिकार के प्रति नई दृष्टि विकसित हो सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि जनपद के 893 विद्यालयों में यह समर कैंप संचालित किया जा रहा है, जिसमें उच्च प्राथमिक के साथ-साथ प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हो रहे हैं।
                            उन्होंने कहा कि यह गतिविधियां बच्चों के बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। समर कैंप में संचालित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी एसआरजी डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने दी। राज्य संदर्भ समूह द्वारा समर कैंप हेतु अनुकूलित गतिविधियों का एक कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कैलेंडर की जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री कृष्ण कुमार द्वारा जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मोटे अनाज (मिलेट्स) से निर्मित पेंटिंग भेंट की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों से संवाद भी किया और उन्हें ऑटोग्राफ प्रदान किए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विनय प्रताप सिंह, एसआरजी सदस्य अश्वनी कुमार अवस्थी, शंभू सिंह, राकेश रोशन, रजनी झा, सर्वेश कुमार सिंह, जुबैर अहमद, प्रतिभा, प्रेमचंद वर्मा, छोटेलाल सहित अनेक शिक्षकगण तथा विकास कठेरिया, विजय, निष्कर्ष पांडे आदि उपस्थित रहे।
One attachment • Scanned by Gmail

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button