उत्तर प्रदेश
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन ,18 वर्ष की आयु में वोट डालने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलाया : तसनीम खां

शाहजहांपुर-: ( फैयाज उद्दीन साग़री )-: कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पर देश के पुर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विचार गोश्ठी का आयोजन शहर कांग्रेस कॉमेटी के अध्यक्ष तसनीम अली खा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान शहर अध्यक्ष तसलीम अली खा ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव गाँधी ने देश को संचार क्रांति से लेकर आधुनिक सुभिधाओ से लैस किया है।
युवाओ को 18 वर्ष की आयु में वोट डालने का अधिकार दिलाया है आज अंतर्राष्ट्रीय इस्तर पर भारत की पहचान उन्होंने दिलाई है। संचालन अदीब अहमद सिद्धकी ने किया ।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण विनोद मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी रवि कैथवार , अनूप वर्मा, राकेश शर्मा , अदीब अहमद, मंगल बाबू सोनकर, फहीम खान, पतिराम दीक्षित, सत्यपाल सिंह, फहीमुल कदर, कलीम खान , ब्रजेश मिश्रा , संगीता गौतम , शारदा थापा, सावित्री शर्मा, रामऔतार गौतम, राजीव प्रजापति , आदि लोग मौजूद रहे।