अपराध
जमौर औद्योगिक क्षेत्र में गंदगी मिलने पर कारोबारी को नोटिस, लाइसेंस निरस्तीकरण की चेतावनी !

शाहजहांपुर-: ( फैयाज उद्दीन साग़री ) -: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमौर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सागर इंडस्ट्रीज में छापामारी की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से रिफाइंड सोयाबीन तेल, सरसों तेल और रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल के कुल 5 नमूने संग्रहित किए गए। इसके अतिरिक्त, बड़ी मात्रा में तेल जब्त किया गया।
सागर इंडस्ट्रीज पर खाद्य विभाग की छापामारी से बड़ी मात्रा में तेल जब्त
जांच के दौरान फैक्ट्री परिसर में गंभीर स्तर की गंदगी पाई गई, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन स्पष्ट रूप से सामने आया। इस पर विभाग ने संबंधित कारोबारी को सुधार नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि तय मानकों का अनुपालन नहीं किया गया, तो फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित या निरस्त कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आमजन को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।