मनोरंजन

हरी हरा वीरा मल्लू की फिर बदली रिलीज डेट, अब 12 जून को थिएटर आएगी पवन कल्याण की फिल्म !

टॉलीवुड के पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल एक्शन एडवेंचर फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हरी हरा वीरा मल्लू आगामी 30 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया है. फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया गया है. अब फिल्म मई में नहीं बल्कि जून में इस डेट को रिलीज होगी.

फिल्म मेकर्स आज पवन कल्याण का हरी हरा वीरा मल्लू से नया पोस्टर जारी कर फिल्म की नई रिलीज डेट जारी की है. पहले फिल्म 9 मई और फिर 30 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को जून में रिलीज करने का मन बनाया है. मेघा सूर्या प्रोडक्शन और एचएचवीएम फिल्म ने एक्टर का नया पोस्टर जारी कर हरी हरा वीरा मल्लू की रिलीज डेट 12 जून तय की है. हरी हरा वीरा मल्लू 12 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होने रही है. फिल्म के नए पोस्टर की बात करें तो इसमें एक्टर लाल-काले कपड़े पहने हाथ में तलवार लिए खड़े हैं.

फिल्म की रिलीज डेट वाले पोस्ट में मेकर्स ने लिखा है, जिंदगीभर के यूद्ध के लिए तैयार रहें, धर्मयुद्ध शुरू. बता दें फिल्म की स्टारकास्ट में पवन कल्याण, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, निधि अग्रवाल, सोनाक्षी सिन्हा और बॉबी देओल के नाम शामिल हैं, कुल मिलाकर इस साउथ इंडियन फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स ज्यादा हैं. फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा हैं. फिल्म में ऑस्कर विनर एम.एम किरावानी का म्यूजिक है और फिल्म के निर्माता एएम रतनम और ए दयाकर राव है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button