आम आदमी को बड़ी राहत, 6 साल में सबसे कम हुई महंगाई !

नई दिल्ली -: देश की जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी किए गए खुदरा महंगाई के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 में यह दर घटकर 3.16 प्रतिशत पर आ गई है। यह खुदरा महंगाई दर का लगभग 6 साल का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले मार्च में भी महंगाई दर में गिरावट आई थी और यह 5 महीने के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।
अप्रैल में महंगाई में आई इस बड़ी गिरावट का सबसे मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी आना है। सब्जियों, फलों, दालों और अन्य प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी देखी गई है। यह आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (क्रक्चढ्ढ) द्वारा महंगाई के लिए तय की गई सीमा के अंदर है, जिसके कारण देश के आर्थिक हालात स्थिर बने हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई दर 3.16 प्रतिशत रही, जबकि मार्च 2025 में यह 3.34 प्रतिशत थी और एक साल पहले अप्रैल 2024 में यह 4.83 प्रतिशत के स्तर पर थी। महंगाई का इससे निचला स्तर इससे पहले जुलाई 2019 में 3.15 प्रतिशत दर्ज किया गया था। खाद्य महंगाई दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। अप्रैल 2025 में खाद्य महंगाई सिर्फ 1.78 प्रतिशत रही, जबकि मार्च में यह 2.69 प्रतिशत थी। पिछले साल अप्रैल 2024 में खाद्य महंगाई दर 8.7 प्रतिशत के उच्च स्तर पर थी, जिससे तुलना करने पर मौजूदा दर में भारी गिरावट दिखती है।
हालांकि, कुछ क्षेत्रों में महंगाई दर में बढ़ोतरी भी देखी गई है। अप्रैल 2025 में स्वास्थ्य महंगाई दर 4.25 फीसदी रही, जो मार्च के 4.26 प्रतिशत के लगभग समान है। परिवहन और दूरसंचार में महंगाई दर मार्च 2025 के 3.36 प्रतिशत से बढ़कर अप्रैल 2025 में 3.73 फीसदी हो गई। वहीं, ईंधन और बिजली की महंगाई दर में तेज बढ़ोतरी आई है और यह मार्च के 1.42 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर अप्रैल के महीने में 2.92 फीसदी तक पहुंच गई है।