लखनऊ

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के खिलाफ डीडी न्यूज पत्रकार की टिप्पणी पर बवाल, सांसद तनुज पुनिया ने लखनऊ में दर्ज कराई शिकायत !

लखनऊ -:  डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विरुद्ध की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखा गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष और सांसद तनुज पुनिया ने इस मामले को लेकर लखनऊ के हुसैनगंज थाने में पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कांग्रेस का आरोप है कि अशोक श्रीवास्तव ने टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान खड़गे के लिए “गद्दार” जैसे शब्दों का प्रयोग किया, जो न केवल असंवैधानिक और अशोभनीय है, बल्कि देश में जानबूझकर वैमनस्य फैलाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

पार्टी का कहना है कि यह बयान न सिर्फ खड़गे की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला है, बल्कि पूरे विपक्ष को नीचा दिखाने का प्रयास है, जो मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा की परिस्थितियों में दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद तनुज पुनिया ने पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के विरुद्ध भारत न्याय संहिता, 2023 की धाराओं 192, 196, 197, 353 और 356 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया।

पुनिया ने कहा, “देश एकजुटता की अपेक्षा करता है, न कि ऐसी पत्रकारिता जो भ्रम और नफरत को हवा दे। खड़गे जी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं। ” इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे,

जिनमें निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम, महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी, पूर्व विधायक वंशीधर मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, डॉ. रिचा शर्मा, अरशी, इस्लाम अली, अजय वर्मा, मोहम्मद नोमान और रामचंद्र प्रमुख रूप से शामिल रहे।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कानूनी और लोकतांत्रिक माध्यमों से अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button