धर्म - अध्यात्म

राशिफल 12 मई 2025 (राशिफल-) 

राशिफल   (राशिफल-)   12 मई 2025

मेष
पड़ोसियों से भरपूर आनंद प्राप्त होगा. दिन सामान्य रहेगा, सुख शांति बनी रहेगी. भाग दौड़ में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मन विचलित रहेगा. धन का लाभ होगा. धर्म कार्य में वृद्धि होगी. राजकाज में विशेष सफलता मिलेगी. आर्थिक योजनाओं में धन खर्च हो सकते हैं.

वृष
मन में प्रसन्नता रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. किसी गलती का अहसास होगा. पराक्रम में वृद्धि होगी. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. परिजनों की समस्या रहेगी, निराकरण के बाद समय अच्छा होगा. अच्छे कार्य में धन खर्च होगा. भूमि-वाहन में सुख मिलेगा.

मिथुन
किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें, दिन घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. जोखिम न लें. दिन ठीक रहेगा. रोज के कार्य अनियमित समय से होंगे. परिवार से खिन्नता हो सकती है. धन का व्यय और आंशिक लाभ मिलेगा।पार्टी और पिकनिक का आयोजन हो सकता हैं

कर्क
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा.भोग की वस्तुओं का उपयोग करें. समस्या से थोडी निजात मिलेगी. कारोबार से लाभ मिलेगा. राजकाज के कार्य में अच्छा परिणाम आएगा. शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें.

सिंह
आवेश में आ कर किसी से आपशव्द प्रयोग न करें. स्वभाव में परिवर्तन आएगा.अकस्मात व्यय होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. प्रतिष्ठा, यश, ख्याति प्राप्त होगी. समस्या का समाधान होगा.

कन्या
व्यवहार ही लोगों को आकर्षित करेंगे. दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा रहेगा. कर्ज़ लेना उचित लगेगा. धन का लाभ होगा. किसी प्रियजन से मुलाकात होगी. पराक्रम प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अफसरों से सम्बन्ध मधुर बनेंगे. यात्रा के योग बन रहे हैं.

तुला
भीतरघात वालों से सावधान रहें.दिन शुभ रहेगा. कार्य क्षेत्र पर नियंत्रण रखें. नौकरी पेशा लोगों को लाभ होगा. कारोबार में प्रगति होगी. कोई अच्छा समाचार मिलेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. राजकाज में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक
भूमि भवन में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है. यदि आप सच्चे हैं तो योजनाओं को विस्तार से पूरा करने की आवश्यकता रहेगी, सीधेपन के लोग फ़ायदा उठाएंगे. स्वास्थ्य लाभ होगा. अकस्मात व्यय होगा और दूर-समीप की यात्रा होगी और पारिवारिक सुख मिलेगा.

धनु
लेन देन में सावधानी रखें. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार में सफलता मिलेगी. धन का लाभ होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रोपर्टी पर धन खर्च होगा. शिक्षा का लाभ मिलेगा. धार्मिक यात्रा पर जाने के योग हैं.

मकर
धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.आपको सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के सहयोग मिलेगा. विवाह प्रस्ताव संबंधों में बदल सकते हैं. घर में प्रसन्नता का समाचार मिलेगा. मन खुश रहेगा. मनचाही नौकरी मिल सकते हैं. राजाकज में उत्साह बनेगा. निर्माण कार्य में प्रगति होगी.

कुम्भ
बीती बातों को लेकर समय व्यर्थ न करें. दिन शुभ रहेगा.अपनों का साथ मन को सुकून देगा. प्रेम प्रसंग के चलते तनाव रहेगा. दिनचर्या अच्छी रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा. व्यय अवश्य होगा. दूर-समीप की यात्रा होगी. आंशिक धन लाभ होगा.

मीन
भवन परिवर्तन के योग हैं. दिन लाभदायक रहेगा. व्यापार बिस्तर के योग है. संतान से मन प्रसन्न रहेगा. कारोबार में धन लाभ होगा. अच्छी सूचना की प्राप्ति होगी. मित्रों का सहयोग और धन लाभ होगा. समय रहते अपने मन की बात कह दें, यदि आप सच्चे हैं तो आपको सफलता मिलेगी.
पं सुभाष पाण्डेय

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button