uncategrized
24 लाख 36 हजार की लागत से बन रहे शवदाह गृह में किया जा रहा घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल, जिम्मेदार मौन, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच कराने की मांग की
मीरजापुर (ड्रमंडगंज )-: हलिया विकास खंड के ग्राम सभा गलरा में सेवटी नदी के किनारे चौबीस लाख छत्तीस हजार के लागत से बन रहे शव दाह गृह में घटिया मैटेरियल से निर्माण कार्य कराये जाने पर गलरा गांव निवासी अमरनाथ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच कराने की मांग की है।
शिकायत में अमरनाथ ने आरोप लगाया है की शव दाह गृह में विद्यालय के नीलामी से निकाला गया तीस चालीस वर्ष पूर्व के पुराने ईंटों तथा भस्सी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे शवदाह गृह के गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ग्राम प्रधान व सचिव के लापरवाही के कारण शवदाह गृह में मनमानी तरीके से घटिया मैटेरियल से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अमरनाथ ने शवदाह गृह में पुराने ईंट तथा घटिया मैटेरियल से निर्माण कार्य होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर उच्चाधिकारी से जांच कराने की मांग की है।