लखनऊ

लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ई-रिक्शा चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ -:  मड़ियांव थाना क्षेत्र में लखनऊ पुलिस ने ई-रिक्शा और उसकी बैटरियों की चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के सात ई-रिक्शा, 29 बैटरियां और एक स्कूटी बरामद की गई है।पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब मड़ियांव थाना पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच के दौरान नौबस्ता मोड़ पर मौजूद थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के ई-रिक्शा और बैटरियों के साथ मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास खड़े हैं और जल्दी ही उन्हें बाहर बेचने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से पांच लोगों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फुरकान उर्फ बाटे, मोहम्मद हलीम, मोहम्मद इम्तियाज, विशाल यादव और सूरज कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर लखनऊ के विभिन्न इलाकों से ई-रिक्शा चुराते थे, उनकी बैटरियां निकालकर राह चलते कबाड़ियों को बेच देते थे और ई-रिक्शा को अन्य जनपदों में ले जाकर औने-पौने दामों में बेच देते थे। मिली रकम से वे अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताएं पूरी करते थे।बरामद वाहनों में कुछ के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बरामद ई-रिक्शा और स्कूटी से जुड़े मामलों में मड़ियांव, दुबग्गा, गुडम्बा, जानकीपुरम और महानगर थानों में केस पंजीकृत हैं। पकड़े गए आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं 303(2), 317(2), 317(4) और 112(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने फर्द बरामदगी के आधार पर थाना मड़ियांव में एक नया मुकदमा भी दर्ज किया है।पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल यादव के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से एक सुशांत गोल्फ सिटी और दूसरा माल थाना क्षेत्र से संबंधित है। पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में 15 अधिकारियों और सिपाहियों की टीम शामिल रही। पुलिस कमिश्नरेट ने टीम की इस उपलब्धि को सराहते हुए इसे संगठित वाहन चोरी गिरोहों पर कड़ी चोट बताया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button