जरूरतमंदों को गुरुवार को वितरित हुआ निःशुल्क भोजन, एनएसएस संघ की सराहनीय पहल
सुल्तानपुर -: गुरुवार को मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय व रेलवे स्टेशन में मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों और जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया। यह सेवा राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा संचालित “निःशुल्क रसोई“ योजना के अंतर्गत की गई, जिसका संयोजन संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान द्वारा किया गया।
सप्ताह के गुरुवार को संचालित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक मदद पहुंचाना है,
जिन्हें समय पर भोजन नहीं मिल पाता। इस गुरुवार की शाम, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम सिंह तथा रेलवे स्टेशन परिसर में सीनियर टिकट निरीक्षक शिवचरण ने भोजन की पहली थाली वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने जानकारी दी कि इस बार भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल, मौसमी सब्जी, रोटी और चावल शामिल था। कुल 410 थालियाँ तैयार की गई थीं, जिनमें से 240 मेडिकल कॉलेज परिसर में तथा 170 रेलवे स्टेशन परिसर में वितरित की गईं। भोजन वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद यादव, संतोष चौरसिया, आशुतोष पांडेय, हाजी मुजतबा अंसारी, डॉ. शादाब खान, सरदार गुरुप्रीत सिंह, आसिफ, आदिल हसनपुरी, इस्लाम पप्पू, बैजनाथ प्रजापति, भोलू, माता प्रसाद जायसवाल और आफाक सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
सामर्थ्य मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 में कृषि स्नातक छात्रों का हुआ चयन