लखनऊ में व्यापार मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन गड़बड़झाला और यहियागंज वाॅरियर्स की जीत, क्वार्टर फाइनल की टीमों की घोषणा !

लखनऊ -: लाला विशंभरदयाल अग्रवाल मेमोरियल लखनऊ व्यापार मंडल क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेंट 2025 के चौथे दिन का आयोजन ग्रीन पार्क स्पोर्ट्स हब, राजाजीपुरम (एलआईसी ऑफिस के निकट, गुरुद्वारा के बगल) में हुआ। इस दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें पहले खिलाड़ियों का परिचय हुआ और फिर रोमांचक क्रिकेट मैचों की शुरुआत हुई। पहला मैच गड़बड़झाला और चैक सर्राफा की टीमों के बीच खेला गया। गड़बड़झाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 79 रन बनाए।
इसके जवाब में चैक सर्राफा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में ही 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह गड़बड़झाला की टीम ने 18 रन से जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया।रात्रि 10 बजे से दूसरा मैच त्रिवेणी नगर और यहियागंज वाॅरियर्स के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर त्रिवेणी नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। यहियागंज वाॅरियर्स की टीम ने यह लक्ष्य बेहद सहजता से 12 ओवर में 60 रन बनाकर प्राप्त कर लिया और मुकाबला जीत लिया।
यहियागंज व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष एवं टीम के कप्तान कुश मिश्रा ने बताया कि टीम के खिलाड़ी गुरू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए और 26 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। लखनऊ व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष और टूर्नामेंट संयोजक मनीष गुप्ता ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट की आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र की उपस्थिति में पर्ची निकालकर तय किया गया कि किस टीम का सामना किससे होगा।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कैंट परिक्षेत्र का सामना गड़बड़झाला से, कैन्ट युवा का मुकाबला बुलाकी अड्डा से, लखनऊ साइकिल की टक्कर यहियागंज वाॅरियर्स से और लखनऊ सीमेंट की भिड़ंत शिवाजी मार्ग व्यापार मंडल से होगी।टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 7 मई को खेला जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य व्यापारियों में आपसी सौहार्द, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और खेल भावना को बढ़ावा देना है।