अपराध
रेलवे ट्रैक पर मिले दो शवों की पहचान 11वीं के थे छात्र- छात्रा, आत्महत्या की आशंका !

प्रयागराज -: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को रेलवे ट्रैक पर दो शव मिले। मृतकों की पहचान शंकरगढ़ के नवोदित शिक्षा केंद्र में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा के रूप में हुई है। मृतक छात्र सौरभ यादव (17) कल्याणपुर, शंकरगढ़ का रहने वाला था। छात्रा कमल सिंह (16) मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जानेह थाना क्षेत्र के घटेहा की निवासी थी। दोनों 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
परिजनों की मदद से शवों की पहचान की गई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। दोनों परिवारों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है। पुलिस मोबाइल फोन, सोशल मीडिया चैट और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। शंकरगढ़ पुलिस आत्महत्या या अन्य कारणों की संभावनाओं पर विचार कर रही है।