उत्तर प्रदेश

शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गयी दौड़ !

मैनपुरी -: ( रामजी लाल गोस्वामी ) -: पुलिसअधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की ली गई सलामी । परेड के तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में परेड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा मॉक ड्रिल की सम्पूर्ण कार्यवाही में एंटी राइड एक्यूमेंट, रबड़ बुलेट, गैस-गन, अश्रु गैस आदि को प्रयोग में लाने का अभ्यास कराया गया, तत्पश्चात पुलिस लाइन मैनपुरी का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए साथ महोदय द्वारा पुलिस लाइन भोजनालय, UP 112 , यातयात कार्यालय, शस्त्रागार,रीडिंग रूम स्क्वायड,परिवहन शाखा, जिम्नेजियम आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिसअधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की ली गई |
  • अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गयी ड्रिल की कार्यवाही ।
  • दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा मॉक ड्रिल की सम्पूर्ण कार्यवाही का कराया गया अभ्यास*

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button