दलित महिला के घर पर कब्जे को लेकर भारतीय लोक समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, कल्पना बौद्ध ने उठाए गंभीर सवाल !
लखनऊ -: ( बाराबंकी ) -: हैदरगढ़ क्षेत्र की एक दलित महिला के घर पर अवैध कब्जे के मामले को लेकर भारतीय लोक समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध ने बुधवार को बाराबंकी के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण पीड़ित महिला को अब तक न्याय नहीं मिल सका है।
कल्पना बौद्ध ने बताया कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला देवकी के मकान पर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है और वह लगातार पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रही है। उन्होंने कहा कि जनवरी में इस मामले को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करवाया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
जब दोबारा सीएम कार्यालय को सूचित किया गया तो झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का बुलडोजर केवल धर्म और जाति देखकर चलता है, जो अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण रवैया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गरीबों, दलितों और वंचितों की आवाज नहीं सुनी गई तो भारतीय लोक समाज पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। धरने में राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध के साथ बाराबंकी जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश, जिला महासचिव कुंजबिहारी, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।