गले से सोने की चेन छीनकर भागे बदमाश, मुकदमा दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ !

लखनऊ -: रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच वादिनी पूनम सोनकर, निवासी कैसरबाग, लखनऊ अपने देवर की बारात में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ छन्नीलाल चौराहा, मारुति सर्विस सेंटर के बाहर स्कूटी से उतरी थीं। इसी दौरान जब उनके पति बारात की ओर आगे बढ़ गए और वादिनी पीछे रह गईं, तभी एक अज्ञात बाइक सवार उनके गले से सोने की कीमती चेन छीनकर गोल मार्केट की दिशा में फरार हो गया।
पीड़िता द्वारा दी गई लिखित सूचना के आधार पर थाना हजरतगंज में मु.अ.सं. 101/2025, धारा 304 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पुलिस उपायुक्त, मध्य लखनऊ ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्नैचिंग की इस घटना के खुलासे हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।