बांग्लादेश में पाकिस्तान की आईएसआई की मौजूदगी बढ़ने का संकेत, सीमा पर हाई अलर्ट !

नई दिल्ली -: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है। इस बीच केंद्र ने खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों के लिए बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में पाकिस्तान की आईएसआई और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति बढ़ रही है, जिसको देखते हुए एजेंसियों और सुरक्षा बलों को बांग्लादेश सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ वहां मौजूद कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के साथ भी रिश्तों को मजबूत कर रहा है।
पाकिस्तान इन कट्टरपंथी तत्वों का उपयोग, दोनों देशों के बीच विवाद पैदा होने की स्थिति में भारत के लिए परेशानी बढ़ाने के लिए कर सकता है। दूसरी तरफ, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार की कार्यवाहियों से भी भारत अधिक चौकन्ना है।
भारत और बांग्लादेश की सीमा पर पहले से स्थिति काफी संवेदनशील है। पिछले दिनों वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों के बाद आरोप लगाया गया था कि अवैध बांग्लादेशी इसमें शामिल थे। इससे पहले बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए अत्याचार के बाद भी सीमा पर तनाव देखा गया था। मुहम्मद यूनुस पर पाकिस्तान की तरफ अधिक झुकाव होने से केंद्र सरकार पहले से अलर्ट है और भारतीय एजेंसियां मुस्तैद है।