राज्य

सीतापुर में मुस्लिम समाज का बड़ा प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर -: 28 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ आज सीतापुर में मुस्लिम समाज का आक्रोश खुलकर सामने आया। सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्र होकर हमले की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की। सोमवार सुबह 10 बजे इमामबाड़ा काज़ियारा पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि एकत्र हुए।
                                    वहाँ से शांति पूर्ण जुलूस के रूप में नारेबाज़ी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुँचे। जिलाधिकारी महोदय को सौंपे गए ज्ञापन में आतंकवाद को सम्पूर्ण मानवता पर हमला बताते हुए देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान मौलाना इश्तियाक हुसैन, मुफ्ती सफ़्फ़ान अतहर नदवी, जमियत उलमा-ए-हिन्द के जिलाध्यक्ष मस्त हफ़ीज़ रहमानी, कारी सलाउद्दीन, नोमान सिद्दीकी, हुसैनी टाइगर के जिला अध्यक्ष हसन इमाम, मंज़र रिज़वी, समीर जैदी, सादिक रज़ा, सैय्यद अख़्तर अब्बास समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता और ऐसी घटनाएँ मानवता को कलंकित करती हैं।
                                   सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देश के सभी नागरिकों का दायित्व है कि वे आतंकवाद जैसी विभाजनकारी ताकतों का डटकर विरोध करें। साथ ही, आतंकियों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय एकता, शांति और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तथा अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button