मनोरंजन

एनिमल की तरह दिखेगी मारकाट, सेंसर बोर्ड ने दिया ए सर्टिफिकेट, 1 मई को रिलीज होगी नानी की हिट-द थर्ड केस

टॉलीवुड स्टार नानी स्टारर अपकमिंग फिल्म हिट-द थर्ड केस को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है, लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट (ए) सर्टिफिकेट सौंपा हैं. नानी के वॉल पोस्टर सिनेमा वाली फिल्म हिट 3 आगामी 1 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में नानी के अपोजिट केजीएफ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी होंगी. नानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी मारकाट वाली फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है.

अपने पोस्ट के कैप्शन में नानी ने लिखा है, ए फॉर अर्जुन सरकार. रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कोई कट नहीं लगाए हैं और इसका रनटाइम 2:37 घंटे का है. वहीं, नानी के फैंस को उनकी इस पॉपुलर क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाईजी का बेसब्री से इंतजार है. एक्टर ने बताया था कि कैसे हिट 2 में उनका कैरेक्टर कैमियो के लिए तैयार किया गया था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था, ईमानदारी से कहूं, तो हिट 3 की स्टोरी तैयार नहीं थी,

जब हम हिट 2 पर काम कर रहे थे, डायरेक्टर सैलेष ने मुझसे पूछा कि क्या हम क्लाईमैक्स में हाइ मोमेंट एड कर सकते हैं और मैं या कोई और कैमियो के लिए एक्टर ले सकते हैं, जब हिट यूनिवर्स की तैयारी कर रहे थे, तो यह एक शानदार अवसर की तरह था कि फिल्म में एक कैमियो भी होगा. बता दें, हिट का तीसरा पार्ट तीन साल बाद पर्दे पर लौट रहा है. फिल्म का पहला पार्ट हिट : द फर्स्ट केस 15 जुलाई 2022 और हिट- द सेकेंड केस 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म के पहले दो पार्ट में अदिवि शेष को लीड रोल में देखा गया था और अब फिल्म की तीसरे पार्ट में नानी की भी एंट्री हो गई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button